शनिधाम पलारी टेकरी में आयोजित होगा महाशिवरात्रि पर्व

सिवनी, 28 फरवरी। मुख्यालय से नागपुर रोड पर स्थित ग्राम पलारी की पहाडिय़ों में स्थित शनिधाम परिसर में १ मार्च दिन मंगलवार को शिवरात्रि पर्व का आयोजन किया जाएगा।
शनिधाम ट्रस्ट के संतोष अग्रवाल ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त में दोपहर १२ बजे शिवार्चनम एवं रूद्राभिषेक शिवालय में आयोजित होगा। परमात्मा शिवशंकर स्वयं व्रत के व्रतराज हैं। शास्त्रों में शिवरात्रि के व्रत को सबसे श्रेष्ठ बताया गया जहां सभी को व्रत रखने का अधिकार प्राप्त है। ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा सभी धार्मिक बंधुओं से आग्रह किया गया है कि शिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पधारकर शिव कृपा के पात्र बनकर धर्मलाभ लें।


शिवरात्रि पर्व पर शिवालय में होने वाला आयोजन पंडित आचार्य शिव प्रसाद जी मिश्रा के सानिध्य में कराया जाएगा जहां यजमान के रूप में खुमानसिंह सनोडिया एवं श्रीमति तरूणी सनोडिया उपस्थित रहेगी।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!