M.P.: बद्रादी की घटना को लेकर रेंजर एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

सिवनी, 25 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग के सहभागिता भवन में शुक्रवार को रेंज ऑफिसर (राजपत्रित) एसोसिएशन मध्य प्रदेश एवं समस्त वन स्टाफ सिवनी वनमण्डल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी दक्षिण सिवनी वनमण्डल (सा) द्वारा 22 नंवबर 22 को बद्राद्री जिला कोठागुडेम, तेलंगाना के वन परिक्षेत्र अधिकारी(गोल्डमेडलिस्ट) श्री सी निवास राव की वनसुरक्षा और अतिक्रमण निरोधी कार्यवाही के दौरान अपराधियों द्वारा निर्ममता से हत्या करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया और दिवंगत वन परिक्षेत्र अधिकारी को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया।


रेंज ऑफिसर (राजपत्रित) एसोसिएशन मध्य प्रदेश के संरक्षक एवं सिवनी वन वृत के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि बीते दिन बद्राद्री जिला कोठागुडेम, तेलंगाना के वन परिक्षेत्र अधिकारी(गोल्डमेडलिस्ट) श्री सी निवास राव की वनसुरक्षा और अतिक्रमण निरोधी कार्यवाही के दौरान अपराधियों द्वारा निर्ममता से हत्या कर दी गई। इस निंदनीय घटना के विरोध में शुक्रवार को राज्य स्तर पर सभी वन क्षेत्रपालो एवं वर्दीधारी अमले को काली पट्टी बांधने का आव्हान किया गया था। जिसके तारतम्य में शुक्रवार को राज्य स्तर पर वन विभाग कार्यालयों में वन विभाग के अमले द्वारा काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया और दिवंगत वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री निवास राव को अश्रुपूर्ण श्रृद्धाजंलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया।
आगे बताया गया कि प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वन बल प्रमुख को मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed