M.P.: जल, जंगल और जमीन को बचाओं , प्रकृति के लिए पेड लगाओं की अलख जगाने प्रांरभ की प्रदेश की यात्रा, सीसीएफ ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

सिवनी, 02 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित वन वृत सिवनी कार्यालय स्थित परिसर में सोमवार की सुबह जल, जंगल, जमीन को बचाओं ,प्रकृति के लिए एक पेड लगाओं , जंगल और बाघ बचाओं , मध्यप्रदेश को खुशहाल बनाओं के उद्देश्य से साइकिल पर मध्यप्रदेश की यात्रा करने निकले युवा रोहित सिरसाम को मुख्य वनसरंक्षक एस.एस.उद्दे , क्षेत्र संचालक जे.देवाप्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को सफलता पूर्वक करने के लिए रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे रोहित सिरसाम से सिवनी कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग मिले जहां रोहित ने कलेक्ट्रेट परिसर में अनार के पौधे का रोपण किया। तथा कलेक्टर द्वारा रोहित सिरसाम को मध्यप्रदेश को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से प्रांरभ की गई यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया।


वन वृत सिवनी के मुख्य वनसंरक्षक एस.एस.उद्दे ने कहा कि रोहित सिरसाम द्वारा वन एवं वन्यप्राणियों की जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा प्रांरभ की जा रही है जो कि सराहनीय कदम है इससे समाज को, वन विभाग को एवं सभी को इस यात्रा से इसके प्रचार-प्रसार से काफी मदद मिलेगी मैं इनकी यात्रा के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक देवाप्रसाद जे ने कहा कि यह यात्रा वन एवं वन्यप्राणियों की जागरूकता के लिये प्रांरभ की गई जो कि पूरे मध्यप्रदेश के जिलों में भ्रमण करेगी और लोगों को वन एवं वन्यप्राणियों से संबंधित जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होगी। इनकी यात्रा पर मैं शुभकामनाएं देता हूं।


पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने कहा कि जंगल , बाघ , पानी बचाने के उद्देश्य से रोहित मध्यप्रदेश की यात्रा कर रहे है वह उद्देश्य वन विभाग का भी है। देश के बाघ संरक्षण में पेंच टाईगर रिजर्व का अपना महत्व है नव वर्ष पर टुरिया गेट से रोहित सिरसाम द्वारा यह यात्रा का प्रांरभ किया गया है। जो कि बफर क्षेत्र के ग्राम आमाझिरी निवासी है। पहले भी इन्होनें वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिए भारत (कश्मीर से कन्याकुमारी) की यात्रा की है पेंच टाईगर रिजर्व इनके यात्रा की सफलता की कामना करता है। मध्यप्रदेश बहुत विविधतापूर्ण है इस यात्रा से वह पूरे मध्यप्रदेश को देखेगें और मध्यप्रदेश की जो अच्छी चीजें सीखकर आयेगें शायद उससे हमें भी फायदा होगा।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने कहा कि वन एवं वन्यप्राणियों से संबंधित जागरूकता की आवश्यता मध्यप्रदेश व देश में है इस यात्रा से युवा वर्ग प्रेरित होगें और आम जनों में वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति जागरूकता बढेगी। रोहित द्वारा उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है।

मध्यप्रदेश की यात्रा कर रहे रोहित सिरसाम ने हिस को बताया कि वह पेंच टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के ग्राम आमाझिरी निवासी है उन्हें वन एवं वन्यप्राणियों से बहुत लगाव है। वह और उसका परिवार वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये हमेशा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते है वह प्रकृति प्रेमी है इस प्रकृति प्रेम से प्रेरित होकर वह वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये अलख जगाने के लिए बीते 09 अगस्त 22 को ग्राम आमझिरी से साइकिल से यात्रा करने जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी (लगभग 4000 किलोमीटर) तक निकला और लोगों को जागरूक किया। और रविवार 25 सितम्बर 22 को वह इस यात्रा से घर वापसी हो गये है। इसी क्रम में अगली यात्रा का प्रांरभ नव वर्ष 01 जनवरी 23 को पेंच टाईगर रिजर्व के टुरिया गेट से मध्यप्रदेश की यात्रा का प्रांरभ किया है।
रोहित ने बताया कि जल , जंगल जमीन को बचाना है प्रकृति के लिए एक पेड लगाना है के उद्देश्य से मध्यप्रदेश की यात्रा का प्रांरभ देश के बाघ संरक्षण में अपना विशेष महत्व रखने वाले पेंच टाईगर रिजर्व के टुरिया गेट से किया है। यह यात्रा पूरे मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में भ्रमण करेगी और आम लोगों को जागरूक करके यह बतायेगी कि जंगल और बाघ को बचाओं और मध्यप्रदेश को सुहाना बनाओं। यह यात्रा छिंदवाडा , नरसिंहपुर , सागर होते हुए समस्त जिलों का भ्रमण करेगी। एक दिन में लगभग 100 किलोमीटर यात्रा करेगें और लोगों में जल, जंगल , जमीन को बचाओं ,प्रकृति के लिए एक पेड लगाओं , जंगल और बाघ बचाओं , मध्यप्रदेश को खुशहाल बनाओं का संदेश देते हुए जागरूक करेगे।
इस दौरान सिवनी वन वृत के मुख्य वनसंरक्षक एस.एस.उद्दे , पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक जे.देवाप्रसाद, उपसंचालक रजनीश सिंह , पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे, सिवनी क्षेत्र के एसडीओ श्री पाटीटार, छिंदवाडा क्षेत्र के एसडीओ बी.पी.तिवारी, दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल, उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड, सिवनी दानसी उइके, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुरई हरवेन्द्र बघेल सहित वन कर्मी एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :