M.P.: डॉ.निवेदिता शर्मा बनी म.प्र. बाल संरक्षण आयोग की सदस्य


भोपाल, 30 सितम्बर। मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है। मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्यपाल के नाम जारी शासन के पत्र में द्रविंद्र मोरे को जहां राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं ग्वालियर की डॉ. निवेदिता शर्मा चतुर्वेदी को म.प्र. शासन ने सदस्य नियुक्त किया है। इनके साथ अन्य पांच सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है।


उल्लेखनीय है कि डॉ. निवेदिता शर्मा चतुर्वेदी की स्कूली एवं उच्चशिक्षा की पढ़ाई ग्वालियर में हुई है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर से विद्यालयीन एवं जीवाजी विश्वविद्यालय से सूक्ष्मजीव विज्ञान में पीएचडी तक अध्ययन किया है। इस दौरान लगातार बालक एवं महिलाओं के हक में लगातार सक्रिय रहने एवं अध्ययन के बाद इस क्षेत्र को सेवा मानकर कार्य करने के चलते उन्हें शासन से राज्य स्तर पर बालकों के संरक्षण के लिए कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व वे भोपाल बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!