M.P.: मुख्यमंत्री ने सपत्नीक पेंच सफारी का लुफ्त उठाया, बाघ सहित अन्य वन्यप्राणी देखे

मुख्यमंत्री ने लगाया लोंखडी का पौधा, साधना सिंह ने लगाया बेलपत्र का पौधा

सिवनी, 13 नवंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार की शाम को पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिकारी, कुंभपानी में नाइट सफारी की, वहीं रविवार की सुबह कर्माझिरी में पेंच सफारी की इस दौरान मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी साधना सिंह ने बाघ, चीतल, बायसन, साभर, हिरन सहित अन्य वन्यप्राणियों को देखा और पेंच पार्क की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने पेंच टाइगर रिजर्व में निज प्रवास के दौरान अपने एक पौधा प्रतिदिन रोपित करने के संकल्प अनुरूप रविवार 13 नवम्बर को लोखंडी का पौधा एवं धर्मपत्नी साधना सिंह ने बेलपत्र का पौधा मोगली रेस्ट हाउस परिसर में रोपित किया।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान शनिवार की शाम को लगभग पांच बजे विश्वविख्यात प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी पेंच राष्ट्रीय उद्यान के कर्माझिरी गेट में पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम कर्माझिरी में किया। चौहान दो दिवसीय निजी प्रवास के दौरान धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पेंच राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे थे, जहां उन्होंने शाम को बफर सफारी और सुबह पेंच सफारी का लुफ्थ उठाया और बाघ सहित अन्य वन्यप्राणियों को देखा। मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर को शहडोल के लिये रवाना हुए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!