M.P.: वार्षिक मूल्याकंन कक्षा 5 वीं , 8वीं की गणित विषय की परीक्षा स्थगित

भोपाल, 02 अप्रैल। वार्षिक मूल्याकंन कक्षा 5 वीं , 8वीं की गणित विषय की परीक्षा स्थगित करने के संबंध में रविवार 02 अप्रैल को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संचालक धनराजू एस. द्वारा अतिमहत्वपूर्ण पत्र जारी किया गया है। जिसमें यह भी बताया गया कि इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शीघ्र ही जारी किये जाएगेे।


जारी पत्र में जिला परियोजना समन्वयक समस्त जिले को बताया गया है कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित विषय की परीक्षा सोमवार दिनांक 03 अप्रैल 23 को आयोजित किया जाना निर्धारित थी। अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थागित की जाती है। इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शीघ्र ही जारी किये जाएगेे।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!