M.P.: पेंच से कूनो के लिए भेजे गये 26 चीतल में 12 लापता, एक वनकर्मी निलंबित
सिवनी, 12 जुलाई । जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बीते 7 जुलाई को कुनो में चीतो के लिए 26 नर एवं मादा चीतल भेजे गये थे जिनमें से कुल 14 चीतल ही कूनो पहुंच पाये। जिस पर पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक ने एक वनकर्मी को निलंबित किया है।

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बुधवार को हिस को बताया कि बीते 7 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से 26 नर-मादा चीतल कुनो भेजे गये, जिसमें कुल 14 चीतल ही कुनो पहुंचे पाये। इस प्रकरण में अभी जांच जारी है लेकिन प्रथम दृष्टया यह संज्ञान में आया है कि परिवहन करते समय ट्रक क्रमांक एमपी 02 ए वी 5758 का दरवाजा खुल गया और 12 चीतल कूदकर जंगल में भाग गए। आगे बताया कि इस प्रकरण में वनपाल सुखराम उइके को निलंबित किया गया है तथा प्रकरण में जांच जारी है।
इस मामले में एक वनकर्मी को निलंबित किया गया है। सूक्ष्मता से जांच पेंच टाईगर रिजर्व कर रहा है।
जसवीर सिंह चौहान
मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक ,भोपाल