बाजे गाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा
सिवनी,01 जुलाई। आषाढ़ शुक्ल शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बाजे-गाजे के साथ धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से निकाली गई।
भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सायंकाल चार बजे सुभाष वार्ड स्थित जगदीश मंदिर से निकाली गई।

रथयात्रा सुभाष वार्ड स्थित जगदीश मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गाे जिसमें महावीर टॉकीज, सुभाष वार्ड, सुनारी मोहल्ला, शुक्रवारी पहुंचकर राम मंदिर, काली चौक, बसौड़ी मोहल्ला होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर, गणेश चौक, जैन मंदिर के सामने से पुनरू शुक्रवारी होते हुए नेहरू रोड, कृष्ण मंदिर, दुर्गा चौक, मठ मंदिर होते हुए छिंदवाड़ा चौक से लखनवाड़ा घाट पहुंची। मां वैनगंगा नदी तट में पूजन-अर्चन उपरांत पुनः जगदीश मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।
श्रीजगन्नाथ स्वामी मंदिर सेठ भोपतराव प्रायवेट ट्रस्ट के प्रबंधन एवं सरवराहकार सुनील राव पवार एवं पं.सतीश शुक्ला पुजारी ने बताया कि श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा बाजेगाजे, डीजे की धुन में भक्ति गीतों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे युवा, पुरुष महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। महाप्रसाद के रूप में भगवान श्री जगन्नाथ जी के दालभात का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :