लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया
सिवनी, 19फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वार इंदौर में नवनिर्मित गोबरधन प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिवनी में भी एलईडी के माध्यम से किया गया था। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान आमजनों के देखने व सुनने के प्रबंध नगरपालिका मानस भवन में किए गए थे। कार्यक्रम को नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी देखा एवं सुना।
हिन्दुस्थान संवाद