जनजातीय सीएम राइज विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च

6 मार्च तक जमा करने होंगे दस्तावेज, अधिक आवेदन होने पर लॉटरी से होगा प्रवेश

भोपाल, 24 फरवरी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित 95 सीएम राइज विद्यालयों में प्रवेश के लिए 1 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश संबंधी कार्रवाई 13 मार्च तक पूरी की जाएगी। प्राचार्यों को कक्षावार बैठक क्षमता अनुसार रिक्त सीटों की संख्या तय करने के लिए निर्देशित किया गया है। अगर रिक्त सीटों की संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो रिक्त सीटों की संख्या के अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। लॉटरी की प्रक्रिया पालकों के समक्ष की जाएगी एवं पालकों को एसएमएस/व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाएगा। प्रवेश के लिए किसी भी स्थिति में कोई स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश हेतु चयनित बच्चों के पालकों को आवश्यक दस्तावेज 6 मार्च तक संबंधित विद्यालय में जमा करवाने होंगे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!