सुरक्षा व्यवस्था को रखें चाक-चौबंद – एसीएस डॉ. राजौरा

राजा भोज विमान-तल पर एयरोड्रम कमेटी की हुई बैठक

भोपाल, 26 अप्रैल।अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने राजा भोज विमान-तल पर एयरोड्रम कमेटी की प्रथम छ:माही बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं अन्य संबद्ध अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईजेकिंग की किसी भी स्थिति से निपटने के लिये 24×7 सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से की जाने वाली मॉक-ड्रिल के रिस्पांस टाइम को कम करें, जिससे कि समय पर माकूल इंतजाम किये जा सकें। बैठक में सचिव गृह श्री गौरव राजपूत, उपायुक्त पुलिस जोन-4 श्री विजय खत्री, एयरपोर्ट निदेशक श्री अमृत मिंज, डीजीएम एटीसी श्री महेशचंद्र अग्रवाल सहित पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एसीएस डॉ. राजौरा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को कहा कि आपात स्थिति के लिये एयरपोर्ट का यूजर फ्रेण्डली ब्ल्यू प्रिंट कंट्रोल-रूम के पास होना चाहिये। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसका प्रयोग कर स्थितियों को कम समय में नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को यूजर फ्रेण्डली ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिये। डॉ. राजौरा ने आपात स्थिति की सूचना न्यूनतम समय में जिम्मेदार अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिये मेकेनिज्म तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मातहत अधिकारियों के दूरभाष नम्बर कंट्रोल-रूम के पास हों। इससे आपात स्थिति की सूचना भी जल्दी जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुँचेगी और नियंत्रण के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने में भी मदद मिलेगी।

डॉ. राजौरा ने बैठक में एयरपोर्ट एरिया की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिये एप्रोच लाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने, बाउण्ड्री-वॉल्स बनाने, एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के एरिए में निर्माण कार्य की अनुमति संबंधी गाइड-लाइन का सख्ती से पालन करने और विमान-तल के आसपास अवरोधों जैसे आकाशवाणी केन्द्र, रक्षा विहार और मनुआभान टेकरी पर ऑब्सट्रक्शन लाइट्स लगाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

डॉ. राजौरा ने स्टेट हैंगर की सुरक्षा भोपाल विमान-तल के प्रवेश-द्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तक के क्षेत्र को नो-पार्किंग जोन घोषित करने, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स क्षेत्र की भूमि की सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में एयरपोर्ट एरिया में जानवरों की घुसपैठ, बर्ड थ्रेटनिंग, हॉट एयर बैलून, माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट की अनुमतियों के साथ ही ड्रोन के इस्तेमाल को नियंत्रित करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. राजौरा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!