धूमा पुलिस ने पकड़ा आईपीएल सट्टा, 02 सटोरिये गिरफ्तार

सिवनी, 09 अप्रैल। जिले की धूमा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सनाईडोगरी में शुक्रवार को आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दांव लगा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर धूमा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सनाईडोंगरी में दबिश दी जहां पर
दो लोग पेड़ के नीचे टेबल लगाकर बैठे मिले जो मोबाईलों को लगातार उठा कर लोगों से बात कर रहे थे तथा उनसे रूपये पैसों को कम रूपये के बदले अधिक रूपये देने की बाते करते हुए क्रिकेट की गेंदों से रन बनाने की बाते करते हुए रजिस्टर में अंक लिख रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके पकड़ा गया।
आगे बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपना नाम क्रमशः शीलचंद (48)पुत्र पुसुलाल झारिया एवं जयसिह (21) पुत्र चतुरसिंह ठाकुर दोनो निवासी जबलपुर होना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से से 01 ऐयर कम्पनी की 32 इंच की एल0ई0डी0 टी.वी.. 05 मोबाईल, 01 कैलकुलेटर, 01 रजिस्टर, 01 पेन एवं 11 हजार पांच रूपये नगदी बरामद किये और आरोपितों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!