स्वस्थ्य बालक स्पर्धा आयोजन सम्पन्न

सिवनी, 26 सितंबर।शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में सिवनी में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 26 सितंबर को स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिजीत पचौरी ने बताया कि स्पर्धा में आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज सभी बच्चों को निर्देशानुसार 6 माह से 3 वर्ष और 3 वर्ष से 5 वर्ष के आयुवर्ग में श्रेणीबद्ध करके प्रत्येक बच्चे का वजन और ऊंचाई/लंबाई लिया गया, प्रत्येक आयुवर्ग से सबसे स्वस्थ्य बालक और बालिका का चयन कर प्रोत्साहन स्वरूप उनको जनसहयोग से उपहार दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ्य बालक और बालिका विषय को प्रोत्साहित कर स्वस्थ्य बच्चों की पहचान के लिए वृद्धि निगरानी में जागरूकता लाना है साथ ही स्तनपान, समय के साथ ऊपरी आहार की शुरुआत कर निरंतरता विकसित करना है, सभी अभिभावकों में अपने बच्चों को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के तरीकों से परिचित कराकर स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का भाव जागृत करना है।
श्री पचौरी ने बताया कि परियोजना सिवनी ग्रामीण 01, 02 और सिवनी शहर द्वारा परियोजना कार्यालय सिवनी शहर में आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों का समक्ष में वजन और ऊंचाई/लंबाई करवाकर उनकी पोषण स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की, उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 05 बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार स्वरूप टिफिन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी ने उपस्थित सभी अभिभावकों को उनके स्वस्थ बच्चों के लिए अपनायी गई जीवनशैली के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और टिफिन का वितरण किया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सिवनी 01, 02, शहर, पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :