गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने दिया इस्तीफा

हर्ष/पारस 
गांधीनगर/अहमदाबाद, 02 मार्च । राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी हाईकमान ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।

दरअसल, पहले राज्य के छह नगर निगम और अब नगरपालिकाओं के साथ जिला पंचायत व तहसील पंचायत चुनाव में कांग्रेस का लगभग सफाया हो गया है। इन चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी मिली है कि हाईकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बताया गया है कि मार्च के अंत तक राज्य में कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना जाएगा, तब तक अमित चावड़ा कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे।
इस मौके पर अमित चावड़ा ने कहा कि गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में आज के परिणाम हमारी उम्मीदों के पूरी तरह से विपरीत हैं। पार्टी अध्यक्ष के रूप में मैं हार के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। आने वाले दिनों में पार्टी के एक सैनिक के रूप में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा।
इनपुट – हिन्दुस्थान समाचार

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!