शासन को राजस्व प्राप्ति पर पडा प्रतिकूल असर, खुले रहेगें 04 अक्टूबर तक सभी पंजीयन कार्यालय

सिवनी 26 सितंबर। जिले में माह सितम्बर 22 में 15 दिवस की श्राद्धपक्ष अवधि में अचल संपत्ति के दस्तावेज कम पंजीकृत होने से शासन को राजस्व प्राप्ति पर प्रतिकूल असर पड़ा हैं। जिसके कारण 04 अक्टूबर 22 तक सभी पंजीयन कार्यालय खुले रहेगें। यह बात जिला पंजीयक ने सोमवार की शाम को कही है।


जिला पंजीयक ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक म.प्र.भोपाल द्वारा दिनांक 26 सितम्बर 22 से मॉ शारदीय नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर 22 तक की अवधि में (सार्वजनिक अवकाश दिवस दिनांक 01 व 02 अक्टूबर22 को छोडकर) कार्यालयीन दिवसों में स्लॉट संख्या में वृद्धि की जाकर कार्यालय प्रातः 10 बजे से शाम 06.30 बजे तक जिले के सभी पंजीयन कार्यालय खोले जाने के निर्देश दिये गये, जिसके तारतम्य में सिवनी जिले के सभी पंजीयन कार्यालय उक्त अवधि को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य हेतु आम जनता के लिये खुले रहेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!