अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण


सिवनी, 24 मई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि परिवहन विभाग के सहयोग से अनु.जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए नि:शुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण का आयोजन 01 से 30 जून 2022 के मध्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में आयोजित किया जाना है, जिसके लिए जिले के कुरई, छपारा, लखनादौन, धनौरा तथा घंसौर विकासखण्ड के जनपद अधिकारियों को अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की जानकारी 3 दिवस की भीतर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनु.जनजाति वर्ग के 18 वर्ष आयु से अधिक के 10 वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियों को वरियता दी जावेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जनपद कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!