जिले में बिजली, पानी एवं खाद्यान्न की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारी कार्यप्रणाली दुरूस्त करें-राज्यमंत्री

सिवनी 28 मई । जिले में प्रमुखतः बिजली, पानी एवं खाद्यान्न की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से कार्यप्रणाली को दुरूस्त करने की बात शुक्रवार को जिले के कोविड प्रभारी एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग राम किशोर कावरे ने कही है।


शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्यमंत्री की अध्यक्षता में पीएचई विभाग, विद्युत विभाग एवं खाद्य विभाग से जुडे अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राज्यमंत्री कांवरे ने संबन्धित विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे विकास कार्यों एवं शासन की योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें ताकि आमजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ तय समय में मिल सके, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान उपस्थित विभाग प्रमुखों स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सतत सम्पर्क में रहने तथा जिले में किए जा रहे कार्यो एवं योजनाओं बारे में चर्चा कर समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!