रेल्वे स्टेशन सिवनी में चावल का पहला रेक खंडवा के लिए हुआ लोड
सिवनी, 26 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित सिवनी रेल्वे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर को मालगाडी पर चावल का पहला रेक आया है जिसे खडवा के लिए लोड किया जा रहा है।


सिवनी-बालाघाट सासंद डॉ.ढालसिंह बिसेन ने सोमवार को जानकारी दी कि डीआरएम ने इन्हें बताया कि सोमवार का रेल्वे स्टेशन सिवनी पर मालगाडी से चांवल का पहला रेक खंडवा के लिए लोड किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद