Seoni: करेंट से बाघ की मौत के मामले में फरार आरोपित पहुंचा जेल, आरोपित के घर से मिले बाघ की मूंछ के 23 नग बाल
सिवनी,13 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के गश्ती दल को बुधवार की सुबह दरासी बीट क्रक्ष क्रमांक 194 के पास एक मृत वयस्क बाघ का शव मिला है जिसकी मौत करंट लगने से हुई थी इस मामले में वन विभाग ने बुधवार को एक आरोपित को गिरफ्तार को जेल भेज दिया था वहीं इस प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपित को उसके मामा के घर से विभागीय टीम ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी योगेश कुमार पटेल ने शुक्रवार की दोपहर को जानकारी दी कि बीते दिन वनगश्ती के दौरान रूखड़ परिक्षेत्र के अंतर्गत दरासी बीट के कक्ष क्र. 194 के समीप वयस्क वन्यप्राणी बाघ का शव गश्ती दल को मिला। जिसकी मौत करंट लगाने से हुई थी। इस मामले में घटना दिनांक को ही डॉग स्कावड व घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर वन विभाग की टीम ने बकरम पाट निवासी नागेश्वर पुत्र मूलचंद कुमरे को गिरफ्तार कर लिया था जिसे गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया था।
आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर फरार आरोपित संतोष पुत्र शोभेलाल कुमरे की तलाश विभागीय टीम कर रही थी। इस दौरान शुक्रवार की सुबह वन विभाग के उडनदस्ता दल ने ग्राम भालीवाडा से संतोष कुमरे को गिरफ्तार किया। आरोपित संतोष कुमरे ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि मृत बाघ के मूंछ के बाल उसने निकाल कर बेचने के उद्देश्य से घर में रखा है जिस पर विभागीय टीम ने संतोष के घर से बताये गये स्थान से 23 नग बाघ के मूंछ के बाल, करंट लगाने के लिए लगाया गया तार , खूंटी ,कुल्हाडी जब्त किये है। जिसे शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
उपवनमंडलाधिकारी ने बताया कि नागेश्वर पुत्र मूलचंद कुमरे पर वर्ष 2014 में और संतोष पुत्र शोभेलाल कुमरे पर वर्ष 2017 में अवैध शिकार के प्रकरण दर्ज है।
इस कार्यवाही में उपवनमंडलाधिकारी योेगेश कुमार पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके, उपवनक्षेत्रपाल मानसिंह वनमाले, शिवदयाल कुमरे, रूपचंद पटले, राजेश निर्मलकर, श्याम लाल विश्वकर्मा, मुकेश तिवारी , सुगन इनवाती, वनरक्षक दरासी कला अजय कुमरे की भूमिका सराहनीय रही।
हिन्दुस्थान संवाद