पूरी संवेदनशीलता के साथ पात्र दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान की जाए- आयुक्त निःशक्तजन श्री रजक

सिवनी, 04 फरवरी। निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने शुक्रवार 4 फरवरी 22 को दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञ एवं सामाजिक न्याय विभाग सिवनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर जिले में सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं के संचालन एवं दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली शासकीय सुविधाओं की समीक्षा की।


बैठक में श्री संदीप रजक ने कहा कि सवारी बसों में दिव्यांगजनों को सहुलियतपूर्ण आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक बस में एक प्रवेश द्वार बाधारहित बनाया जाए अथवा चलित बाधारहित रैम्प बस स्टैंड पर उपलब्ध हो, ताकि दिव्यांगजन आसानी से सवारी बसों में प्रवेश अथवा निर्गम कर सके। उन्होंने कहा कि बस स्टेंड पर भी समुचित रैम्प की सुविधा उपलब्ध हो। सभी शासकीय कार्यालयों में दिव्यांगों के आने-जाने के लिए बाधारहित सुविधा (रैम्प) का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कार्यालयों में भी दिव्यांगों के सहूलियत के लिए इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों। यथासंभव इन कार्यालयों में व्हीलचेयर भी मौजूद रहे। श्री रजक ने कहा कि सवारी बसों में शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट अनिवार्य रूप से दी जाए।
श्री रजक ने कहा कि दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड होना बहुत जरूरी है। सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिस पर विभागीय कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 100 प्रतिशत यूडीआईडी जनरेट हो चुके है। साथ ही यू.डी.आई.कार्ड के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया संज्ञान लेकर समस्या का त्वरित निराकरण का अश्वासन दिया गया।
बैठक में श्री रजक ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी दिव्यांगों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाए। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जो दिव्यांग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं, उनको टीकाकरण करवाने में कोई अड़चन न आए। श्री रजक ने सिनेमाघरों, बैंक, मॉल इत्यादि में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की सुविधा होने की आवश्यकता जताई। साथ ही निःशक्तजन संबंधी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया एवं इस दौरान उन्होंने सामाजिक सहायता योजना एवं दिव्यांगों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं में पात्रों का भौतिक सत्यापन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए पात्र दिव्यांगजन को लाभ अथवा सहायता प्रदान की जाए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!