जिला स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक सम्पन्न

सिवनी 26 सितंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 26 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, उपसंचालक मत्स्य विभाग, उपसंचालक पशुपालन विभाग सहित अन्य स्वरोजगार मूलक विभागों के अधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

  बैठक में डॉ फटिंग द्वारा राज्य आजीविका मिशन के सीसीएल प्रकरणों, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री  स्वरोजगार योजना सहित अन्य स्वरोजगारमुखी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार, योजनावार बैंकों को प्रेषित किए गए प्रकरणों, बैंकों से स्वीकृति तथा वितरण की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स को दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सभी बैंकर्स को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में चयनित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना के आवेदनो पर भी शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ अभियान अवधि में विभागों के माध्यम से प्रेषित स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में त्वरित रूप से स्वीकृति एवं वितरण करने के निर्देश भी दिए। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed