जिला न्यायाधीश ने अमृत सरोवर जाने वाले मार्ग पर रोपे फलदार पौधे

सिवनी, 19 जुलाई। जिला मुख्यालय से छिंदवाडा जाने वाले मार्ग पर लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पीपरडाही मे पंच-ज अभियान के अंतर्गत पीपरडाही अमृत सरोवर जाने वाले मार्ग के दोनो और फलदार पौधो को रोपण किया है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि पंच-ज अभियान के अंतर्गत 11 से 15 जुलाई 22 तक प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत बीते दिन ग्राम पीपरडाही में पीपरडाही अमृत सरोवर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जिला न्यायाधीश विकास शर्मा द्वारा स्वयं के वाहन में पौधे ले जाकर पीपरडाही अमृत सरोवर जाने वाले मार्ग के दोनो ओर फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद पंचायत सिवनी से हिरेन्द्र सनोडिया अस्सिटेंट प्लांटेशन ऑफिसर व उनके सहयोगी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे इस दौरान 70 फलदार पौधों का रोपण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!