मांगः डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक सहित अन्य लोगों पर दर्ज हो मामला
सिवनी, 07 जुलाई। काली नामक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली का अपमान कर जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास के विरोध में संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर महाकौशल प्रांत विभाग, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है।
गुरूवार को सौंपे गए ज्ञापन में डाक्युमेंट्री फिल्म के निर्देशक लीना मणि मैक्लई सहित अन्य 9 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि षडयंत्रपूर्वक काली नामक डाक्युमेंट्री फिल्म बनाकर उसका पोस्टर जारी किया गया है जिसमें हिंदुओं की आराध्य मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है इतना ही नहीं अन्य ऐसे कार्य फिल्म में दिखाए गए हैं जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस कृत्य से समाज में विद्वेष एवं आम परिशांति भंग होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
आगे कहा गया कि उपरोक्त परिस्थितियों में डाक्युमेंट्री फिल्म के डायरेक्टर सहित 9 अन्य लोगों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए, 298, 505, 34, 120बी सहपठित धारा 67 आईटी एक्ट एवं अन्य प्रचलित प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाए।
उक्त डाक्युमेंट्री फिल्म एवं पोस्टर पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
हिन्दुस्थान संवाद