क्रिकेट का महाकुंभ: SPL का आगाज आज – एडवोकेट नरेंद्र ठाकुर

SPL आल इंडिया चैंपियन बनने वाली टीम को मिलेंगे 1लाख रूपये

सिवनी की सरजमी में संपूर्ण भारत की टीमें भी करेंगी शिरकत
पहले चरण में वेटरन वर्ग की 16टीम होंगी शामिल
सिवनी बॉयज क्लब ग्रीनसिटी जय अम्बे सिक्योरिटी और  हेल्थ क्लब होंगे आमने सामने

सिवनी, 23 दिसंबर। क्रिकेट  जगत में सिवनी जिले की अपनी अलग पहचान बनाने वाले टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट सिवनी प्रीमियर लीग SPL प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 24 दिसंबर  से प्रारंभ होने जा रहा है पहले चरण में वेटरन वर्ग 40 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ियों की सिवनी जिले की 16 टीमें शिरकत कर रही है।
शुभारंभ दिवस में सिवनी बॉयज क्लब ग्रीनसिटी , जय अम्बे सिक्योरिटी और  हेल्थ क्लब आमने सामने होंगे ।

सिवनी प्रीमियर लीग के संयोजक अब्दुल काबिज  खान ने बताया कि टूर्नामेंट की प्रारंभिक तैयारियां पहले ही पूर्ण कर की जा चुकी है सिवनी का मिशन स्कूल ग्राउंड क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सजाया जा चुका है अब बस गेंदबाज और बल्लेबाज का अपना प्रदर्शन दिखाना बाकी है जिसमें सिवनी जिले की 16 टीमें क्रमशः शाइनिंग स्टार , सिवनी बॉयज, ग्रीन सिटी, सिटी बॉयज, JASS 11, ए जे 11 , खेल क्लब लखनादौन , हेल्थ 11, पैंथर क्लब , GSC, राजपूताना, नाईट राइडर्स ब्लू, नाईट राइडर्स रेड, बॉयज क्लब , Mcc गोपालगज, सद्भाव 11 टीमें शामिल है । टूर्नामेंट सफल संचालन हेतु अलग -अलग  समिति और टेक्निकल टीम का गठन किया गया है वेटरन वर्ग में आसिफ पटेल , शान खान ,आसिफ जरदारी को टूर्नामेंट संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को  सिवनी बॉयज क्लब, ग्रीनसिटी, जय अम्बे सिक्योरिटी और स्वास्थ विभाग की टीम हेल्थ क्लब लीग मुकाबले खेलेंगी।

सिवनी की सरजमी में संपूर्ण भारत की टीमें भी करेंगी शिरकत
सिवनी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र ठाकुर गुड्डू ने बताया कि संपूर्ण भारत और क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिवनी के टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट सिवनी प्रीमियर लीग SPL अपने 6 वे वर्ष की ओर अग्रसर है। जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान एवं टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संरक्षण में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार संपूर्ण भारत की टीमों को भी प्रवेश दिया जा रहा है जो इस वर्ष का सबसे रोमांचक बदलाव है। गौरतलब हो की पिछले 5 सीजनो में अब तक सिर्फ सिवनी के क्लबों को टूर्नामेंट में प्रवेश दिया जाता रहा है जिसमें एक टीम में सात खिलाड़ी सिवनी जिले के तो वही चार खिलाड़ी भारत के किसी भी जगह के खेल सकते थे किंतु टूर्नामेंट की भव्यता को देखते हुए सीजन सिक्स में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं इस बार सिवनी की क्रिकेट प्रेमी दर्शक एवं खेल प्रेमी जनता देश भर से आमंत्रित टीमों को भी  SPL ट्राफी के लिए ग्राउंड में पसीना बहाते देखेगी।
SPL आल इंडिया चैंपियन बनने वाली टीम को मिलेंगे 1लाख रूपये
जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन एवम SPL सिवनी प्रीमीयर लीग टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ओपन टूर्नामेंट के अलावा मिशन स्कूल ग्राउंड में वेटरंस टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाना है जिसके लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों की एक बैठक जल्द ही रखी जा रही है। बताया कि ऑल इंडिया टूर्नामेंट एसपीएल का प्रथम पुरस्कार ₹100000 रखा गया है वहीं द्वितीय पुरस्कार ₹50000 है टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सभी क्षेत्र में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने  क्रिकेट प्रेमी दर्शकों से अपील की है कि दिसंबर की सर्दियों में क्रिकेट का मजा लेने और एसपीएलके टूर्नामेंट के गवाह बनने आप आयोजन स्थल मिशन स्कूल ग्राउंड सिवनी पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!