”My Vote is my Future- Power of One Vote” थीम पर प्रतियोगिताऐं आयोजित
सिवनी, 09 फरवरी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार Educational Institutions in the National Voters Awareness Contest अंतर्गत ”My Vote is my Future- Power of One Vote” थीम पर पाँच प्रकार की प्रतियोगिताऐं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक व्याक्तियों को अपना पंजीयन आयोग की वेबसाईट ( https://ecisveep.nic.in/contest ) पर करना होगा तथा अपनी प्रविष्टि आयोग को ईमेल आईडी [email protected] पर भेजी जाना है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :