कलेक्टर श्री सिंघल ने गोपालगंज एवं लखनवाड़ा के शासकीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
सिवनी 03 अगस्त । कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने बुधवार 3 अगस्त को गोपालगंज एवं लखनवाड़ा के शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल लखनवाड़ा पहुंचकर शाला में दर्ज बच्चों एवं उपस्थित बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत स्कूल भवनों को मतदान केन्द्र के रूप में प्रस्तावित किए जाने को लेकर भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग, रैंप, बिजली-पानी, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
