पोषण अभियान से जुड़े विभागों की बैठक लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग ने संचालित गतिविधियों की समीक्षा की

सिवनी, 8 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार 8 फरवरी को पोषण अभियान से जुड़े विभागों की बैठक लेकर विभागवार संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित न्यूट्री स्मार्ट ग्राम सेठेवानी में किये गए कार्याे, पोषण प्रोत्साहन के लिए किये गये चना, मंसूर, सरसों बीज के वितरण, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण तथा बीज वितरण, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एनआरसी संचालन की स्थिति, दस्तक अभियान, एनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा अंतर्गत मां की बगिया, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत किये गए कार्याे की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों एवं उनके परिवारों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!