कलेक्टर डॉ फटिंग ने शतप्रतिशत स्वरोजगार मूलक प्रकरण वितरण करने के दिए निर्देश
बैंकर्स बैठक सम्पन्न
सिवनी, 09 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में डीएलसीसी बैठक बुधवार 9 फरवरी को परियोजना कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन सिद्धार्थ जैन सहित लखनादौन, घंसौर, धनोरा तथा छपारा विकासखण्ड के स्वरोजगारमूलक विभागों के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों, बैक समन्वकों की उपस्थिति रही।

बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने लक्ष्य के विरुध्द बैकवार प्रस्तुत किये गये राज्य आजीविका मिशन विभाग के प्रकरणों, स्ट्रीट वेंडर योजना सहित केंद्र एवं प्रदेश शासन की विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार मुलक योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर कम प्रगतिवाले विभागों और बैंकों पर नारजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने बैक अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि बैक बिना कारण के किसी भी पात्र हितग्राही का प्रकरण निरस्त न किया जाये, न ही लंबित रखा जाये। उन्होंने 31 मार्च में पूर्ण होने वाले वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों एवं बैक अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप शतप्रतिशत प्रकरणों में वितरण करने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :