यूपीएससी में अव्वल रही बेटियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई

भोपाल, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर तीन बेटियों सुश्री श्रुति शर्मा, सुश्री अंकिता अग्रवाल और सुश्री गामिनी सिंगला को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के श्री एश्वर्य वर्मा को भी बधाई दी है, जो चतुर्थ स्थान पर चयनित हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमारी बेटियों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त कर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। बेटियाँ नए भारत की नई युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो ज्ञान, उत्साह और सेवा के जज्‍बे से ओतप्रोत हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफल होने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए भी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उम्मीद व्यक्त की है कि ये सब युवा राष्ट्र सेवा का व्रत लेकर श्रेष्ठ सेवाएँ देने का कार्य करेंगे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!