मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय चोर की गिरफ्तारी पर पुलिस को दी बधाई
भोपाल, 06 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय चोर हसन को गिरफ्तार करने पर पुलिस विभाग को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ही मध्यप्रदेश की शान हैं। पुलिसकर्मियों एसआई वर्षा बैगा, आर. धन्नालाल एवं परिमल को 10-10 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया है।
उल्लेखनीय है कि इन पुलिसकर्मियों ने अन्य राज्यों में करोड़ों की चोरी के आरोपित हसन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिसकर्मियों ने शातिर चोर हसन को गिरफ्तार कर यूनियन बैंक में करोड़ों रुपये की चोरी होने से बचाया।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
follow hindusthan samvad on :