कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 03 व्यक्तियों पर मामला दर्ज

सिवनी 19 मई। जिले की डूंडासिवनी पुलिस ने बुधवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 03 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।


डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में वर्तमान कोविड 19 संक्रमण को ध्यान रखते हुये कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो एवं भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में शेयर करने एवं पोस्ट करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सतत रूप से जारी है।

इसी क्रम में बुधवार को पेट्रोलिंग एवं चेकिंग के दौरान ग्राम आमाझिरीया बायपास के पास कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन व अकारण घूमते पाये जाने पर आशीष पुत्र स्व. रामकुमार विश्वकर्मा निवासी आमाझिरीया सिवनी के विरूद्ध भादवि की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।


आगे बताया कि इसी क्रम में मंडला रोड पर अन्नपूर्णा ढाबा के पास कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए विष्णु (28) पुत्र धनश्याम डोंगरे निवासी बजरंग नगर डूण्डासिवनी द्वारा अवैध शराब विक्रय करते हुये पाये जाने पर विष्णु डोंगरे के विरुध्द भादवि की धारा 188,269,270 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34 (ए) तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।


बताया गया कि इसी क्रम में पेट्रोलिंग के दौरान पोल फैक्ट्री भुरकल खापा मे पोल फैक्ट्री के संचालक डीनेन्द्र(54) पुत्र गेंदलाल सहारे निवासी मेढकी जिला बालाघाट के द्वारा कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अपनी फैक्ट्री में बिना किसी वैध अनुमति के पाईप निर्माण का कार्य कराते हुये पाये जाने पर डीनेन्द्र सहारे के विरुद्ध भादवि की धारा 188,269,270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!