खडे ट्रक से भिडी कार, दो मृत
सिवनी, 16 अप्रैल । जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग स्थित नेशनल हाईवे से लगे ग्राम खैरे शिकार पर शनिवार की सुबह 6.30 बजे एक कार खडे ट्रक से जा भिंडी है इस घटनाक्रम में दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से जबलपुर की ओर जाने वाले फोरलेन मार्ग में लखनादौन के समीप पावर हाउस के पास शनिवार की सुबह ट्रक तेज रफ्तार से आ रही कार एमएच 15डीएम 6763 ट्रक क्रमांक एमएच40 वाय 8093 से टकरा गई। कार नागपुर से जबलपुर की ओर जा रही थी। इस हादसे में घटना स्थल पर प्रशांत निवासी वर्धा और मयूर मोरेश्वर चंदनखेडे वाहन चालक निवासी संत ज्ञानेश्वर नगर वर्धा की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य कार में सवार घायल क्रमशः संदीप पाटिल (असिस्टेंट प्रोफेसर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय) सतारा, महाराष्ट्र और पिंटू कुमार (पीएचडी स्टूडेंट महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय) निवासी वर्धा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनादौन पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बताया गया कि कार में सवार चारों व्यक्ति उनके कार्यालयीन स्टाफ के पिताजी के त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होने दरभंगा बिहार गए हुए थे, वहीं से वापस लौट रहे थे।
हिन्दुस्थान संवाद