Breaking seoni: चार कछुए के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, पहुंचे जेल

सिवनी,08 नवंबर। जिले के वन विकास निगम अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र पांडिया छपारा की टीम ने मंगलवार की सुबह चार कछुए के साथ दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।


वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक श्रीमति भारती ठाकरे (आईएफएस) ने हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह पांडिया छपारा परिक्षेत्र की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां पर उगली निवासी प्रकाश उके एवं लालबर्रा जिला बालाघाट निवासी प्रभुदयाल केवेट के कब्जे से चार कछुए बरामद किये गये।
बताया गया कि वन विभाग द्वारा आरोपितों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र पांडिया छपारा की टीम एवं पेट्रोलिग स्टाफ का योगदान रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed