Breaking seoni: बाघ के चार दांतो और हड्डीयों के साथ चार आरोपित गिरफ्तार , पूछताछ जारी

सिवनी, 27 सितम्बर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई सामान्य के बीट जामरापानी कक्ष क्रमांक आर.एफ. 299 ग्राम मोहगांव में पेंच नेशनल पार्क एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल की विभागीय टीम ने बाघ के 04 नग दांत , 25 नग हडडी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनसे विभागीय टीम पूछताछ कर रही है।


दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी रूखड (बफर), परिक्षेत्र अधिकारी अरी (बफर) एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी कुरई (सामान्य) की सयुक्त टीम ने ग्राम मोहगांव में दबिश दी जहां पर संयुक्त वन अमले द्वारा प्रदीप(30) पुत्र इतरलाल मसराम निवासी ग्राम जामरापानी को मोहगांव के पास धर दबोचा गया। जिसके पास से 04 नग बाघ के दांत (केनाइन) जब्त किए गए।


वनमंडलाधिकारी ने बताया कि आरोपित के बयान के आधार पर तीन आरोपितों क्रमशः इतरलाल (56) पुत्र बाबूलाल मसराम , चिंतामन (50) पुत्र सुखराम कोकेडे एवं दीपसिंह (43) पुत्र नंदलाल तेकाम सभी निवासी ग्राम जामरापानी को पूछताछ के लिए घटना स्थल बीट जामरापानी कक्ष क्रमांक आर.एफ. 299 में लाया गया। जिनसे पूछताछ जारी है।
आरोपितों की निशानदेही पर घर एवं जंगल से बाघ की 25 नग हड्डी जब्त की गई है। प्रकरण में कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed