ब्लॉक स्तरीय बैठकः आजाद अध्यापक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली कराने लिया संकल्प

आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन के सशक्त प्रदर्शन पर किया चिंतन

सिवनी, 28 अगस्त। जिले के लखनादौन मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में रविवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर ब्लॉक स्तरीय आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले में आयोजित होने वाली आगामी 4 सितंबर 22 की रैली से धरना प्रदर्शन एवं प्रांतीय आंदोलन 13 सितंबर 22 की रूपरेखा एवं आंदोलन के सशक्त प्रदर्शन पर चिंतन किया गया।


आजाद अध्यापक शिक्षक संघ से रविवार की शाम को मिली जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर को लखनादौन मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय समस्याओं के अलावा संघ की सबसे अहम है मांग पुरानी पेंशन की बहाली कराने हेतु संकल्प लिया गया। तथा आगामी 04 सितम्बर को होने वाली धरना रैली को सफल बनाने के लिए अपने संकुल, ब्लाक, जिला में प्रत्येक शिक्षकों के पास संदेश पहुंचाना है कि 4 सिंतबर को अधिक से अधिक साथियों को जिला में लेकर आना है संख्या बल ही हमारी सफलता दिलायेगी।


बताया गया कि ब्लॉक स्तरीय बैठक में उपस्थित सभी साथियों का आजाद अध्यापक शिक्षक ब्लॉक इकाई लखनादौन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रांतीय पदाधिकारी हलधर शर्मा , आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश संभाग इकाई महाकौशल( जबलपुर) के संभागीय उपाध्यक्ष जबलपुर श्रीमती नीलिमा ( तिवारी )मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र पडवारी , नगर अध्यक्ष सतीश कुमारे , नीरज दुबे, मनोज शर्मा शिक्षक सहित समस्त आजाद अध्यापक संघ के शिक्षक साथियों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed