पिछडा वर्ग को स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण से वंचित किये जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपेगी ब्लाक कांग्रेस कमेटी आज

सिवनी 16 मई। सर्वाेच्य न्यायालय के द्वारा दिये गये निर्णय के फलस्वरूप पिछडा वर्ग के लोगो को स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण से वंचित कर दिया गया है, उक्त कृत्य राज्य सरकार द्वारा साजिश करके पिछडे वर्ग के लोगो के हितो पर कुठाराघाट किया गया है। इसके विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरई एवं पिछडा वर्ग विभाग कुरई में मंगलवार को शाम 4 बजे राजस्व निरीक्षक कार्यालय कुरई में ज्ञापन सौंपा जायेगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस कुरई के अध्यक्ष तेजसिंह रघुवंशी, महामंत्री शिवदयाल पाल एवं मंडलम अध्यक्ष श्यामसिंह माली व गुल्लूबाबा ने दी। उन्होनें बताया कि उक्त प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में बरघाट क्षेत्र के विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया एवं मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहनसिंह चंदेल उपस्थित रहेंगे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पिछडे वर्ग के समस्त साथियों एवं कांग्रेस जनों से अपराहंत 3 बजे बाजार चौक सुकतरा में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!