भाजपा केवल संकल्प पत्र जारी नहीं करती, जनता से किये विकास के वायदे पूर्ण भी करती है-आलोक दुबे
सिवनी, 02जुलाई। भाजपा केवल संकल्प पत्र जारी नहीं करती जनता से किये विकास के वायदे पूर्ण भी करती है और यही कारण है कि कांग्रेस पूरी ताकत से भ्रामक प्रचार के बाद भी सिवनी नगरीय क्षेत्र में मुंह की खाते रही है और इस बार भी कांग्रेस को बुरी तरह जनता नकारने के लिये तैयार बैठी है। सिवनी नगरीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी चौथी बार सिवनी नगर पालिका में अपनी अध्यक्षीय परिषद का गठन करेगी। इस आशय की बात गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने कही है।


सिवनी नगर के संपूर्ण विकास का वादा करना वाला भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में 18 माह की अल्प समय सरकार रही कांग्रेस इस कार्यकाल में ही पूरे प्रदेश में जनता हलाकान हो गयी थी और कांग्रेस से मुक्त करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते रही है ।

कांग्रेस ने अपने अल्प कार्यकाल में जिस तरह से प्रदेश में लूट खसोट का उद्योग प्रारंभ किया था और जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता पर कहर बरपाया था उसे जनता भूल नहीं सकती और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में पूर्व वर्षाे से भी अधिक बढ़ चढकर मतदान करेगी । श्री दुबे ने कहा कि भाजपा सत्ता के माध्यम से सेवा के लिये संकल्पित है विरोधी दलों की भ्रष्टाचार की दुकाने बंद है और उनके द्वारा अनर्गल बाते कर जनता को भ्रमित करने के प्रयास सफल नहीं होंगे ।

भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि भाजपा जिला कार्यालय में जिला चुनाव प्रबंधन समिति और पदाधिकारियों तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिती में भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन के प्रभारी सतानंद गौतम, बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राय, आनंद शर्मा, जिला महामंत्री गजानंद पंचेश्वर, जिला मंत्री संजीव मिश्रा, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, युवा जिलाध्यक्ष युवराज रांहगडाले, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला उईके, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष मानाठाकुर, सिवनी उत्तर मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी दक्षिण मंडल के अध्यक्ष अभिषेक दुबे,आदि जिला पदाधिकारी एवं चुनावी दायित्व निभाने वाले कार्यकर्त्ता युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
संकल्पि पत्र के संबंध में पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा कि हमने सिवनी नगरीय क्षेत्र की बेहतरी के जिस गंभीरता से पूर्व में कार्य किया हैआगे भी चिंता के साथ सिवनी नगर चहुँमुखी विकास के साथ हम करने का संकल्प व्यक्त करते हुये आम मतदाताओं के पास जा रहे है आज हम जो संकल्प पत्र जारी कर रहे है वह प्राथमिकता से पूरा करने केे साथ आवश्यकता अनुसार जो भी संभव होगा सिवनी के विकास के लिये भाजपा संकल्पित है । उन्होंने कहा कि जारी संकल्प पत्र महज चुनावी घोषणाएँ नहीं होती हम संकल्प पूर्ण करने के लिये वचनवद्ध होते है । श्री दिवाकर ने कहा कि आज जारी संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सिवनी के सर्वांगीण विकास, नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध एवं ा। वर्तमान जल आवर्धन योजना में व्यापक सुधार और पुनरीक्षण का वायदा किया गया है । इसके साथ ही वार्डाे का पुनर्गठन नये सिरे कर वार्डाे की संख्या में वृद्धि, नगर के विकास और यातायात को व्यवस्थित करने के लिये एम आर-1, एम आर-2 एवं एम आर – 3 मार्गाे के निर्माण की बात शामिल की गयी है । सिवनी नगर में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से सहयोग लेकर सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल के निर्माण के लिये संकल्प व्यक्त किया गया है जो बेहद आवश्यक महसूस हो रहा है । खिलाडिय़ो को प्रोत्साहित करने के लिये बेहतर व्यवस्थाएँ एवं क्रिकेट स्टेडियम के लिये प्रयास। संकल्प पत्र में बहुत खास बात कहीं गयी है कि महानगरों की तर्ज पर नगर में व्यवस्थित पालिका बाजार का निर्माण।
श्री दिवाकर ने कहा कि भाजपा नगर में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये अलग अलग क्षेत्रों में पुस्तकालय बनाने को प्राथमिकता देगी । नगरपालिका भवन का व्यवस्थित नया निर्माण, नगर में आवश्यकता अनुसार सड़को का चौड़़ीकरण, वृद्ध एवं नगारिको के लिये छोटे छोटे व्यवस्थित उद्यानों का निर्माण, भू – स्वामित्व योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को नजूल एवं सीरदीवान क्षेत्र में पट्टे दिये जायेगे, सरकारी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान करना। पी एम आवास योजना के बींझावाड़ा आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जायेगा, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, भ्रष्टाचार मुक्त सिंगल विंडो प्रणाली प्रारंभ की जायेगी, बरघाट रोड, नागपुर रोड एवं छिंदवाड़ा रोड रेल्वे क्रांसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रयास किया जायेगा। अवैध कालोनियों को शासन स्तर से वैध कराने का प्रयास और निवासियों को हर मूलभूत सुविधा का लाभ दिलाने की प्राथामिकता दी जायेगी, प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता अनुसार व्यवस्थित सड़क और नाली का निर्माण करने का संकल्प व्यक्त किया गया है । नगर के अलग अलग क्षेत्रों में सब्जी बाजार और व्यवसायिक गतिविधियाँ विकसित करने को प्राथमिकता। एवं नगर को धूल मुक्त बनाने के लिये आधुनिक सफाई मशीनों की उपलब्ध कराने की बात को संकल्प पत्र में प्रमुखता दी गयी है ।
भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प पत्र भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से व्यापक चर्चा और सुझाव के पश्चात संकल्प पत्र समिति के द्वारा तैयार किया गया है । संकल्प पत्र को भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के मार्गदर्शन में संकल्प पत्र समिति एवं जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्वजनों से व्यापक चर्चा के पश्चात अंतिम रूप दिया ।
हिन्दुस्थान संवाद