भाजपा ने की नगर पंचायत लखनादौन के 15 वार्डाे के लिये अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा
सिवनी, 13 सितम्बर। लखनादौन नगर पंचायत चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने नगर पंचायत के 15 वार्डाे के लिये अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

जिनमें वार्ड क्रमांक से श्रीमती देवकी शिवराम झारिया, वार्ड क्रमांक 02 से ललित नीकेलाल गोल्हानी, वार्ड क्रमांक ,3 से श्रीमती वर्षा श्रीकांत गोल्हानी, वार्ड क्रमांक 04 से श्रीमती सुषमा गिरीश पाठक, वार्ड क्रमांक 05 से श्रीमती मंजू किशन साहू, वार्ड क्रमांक 06 से श्रीमती संगीता संजय गोल्हानी, वार्ड क्रमांक 07 से रंजीत पिता लच्छी साहू, वार्ड क्रमांक 08 से सतीश पिता धनीराम कहार, वार्ड क्रमांक 09 से प्रेम पिता कस्तूरचंद जैन, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती मीना विजय जैन, वार्ड क्रमांक 11 से ममता राधेश्याम सोनी, वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती किरण दीपक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती सविता कृष्णकुमार कुमरे, वार्ड क्रमांक 14 से अशोक लीलसिंह उईके, एवं वार्ड क्रमांक 15 से अशोक पिता हुकुमचंद बकौड़े भाजपा के प्रत्याशी बनाये गये है।
हिन्दुस्थान संवाद