भोपाल: बुरहानपुर कलेक्टर को सीएम ने लगाई फटकार- इधर-उधर नहीं, सामने देखें

भोपाल, 19 मई (हि.स.)। आम तौर पर शांत और मृदुभाषी समझे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने न सिर्फ बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को फटकार लगाई, बल्कि यह ताकीद भी कर दी कि जब मुख्यमंत्री बोल रहे हों, तो उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भू-अधिकार योजना के तहत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे वितरण के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हितग्राहियों समेत जनप्रतिनिधि और कलेक्टर्स भी शामिल हुए। सीएम शिवराज कह रहे थे- मैं जनप्रतिनिधियों से अपील करना चाहता हूं। सीएम का संबोधन पूरा होने वाला ही था कि बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की गतिविधि को देख उन्हें गुस्सा आ गया। सीएम ने मीटिंग के बीच ही उन्हें जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने डांटते हुए कहा कि कलेक्टर बुरहानपुर इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं। सामने देखें सीधे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवीण, जब मैं बोल रहा हूं, तो तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं है। उनका कहना था कि मेरी नजर हर गतिविधि पर रहती है। इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे।

इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!