डाक घर में सुविधाजनक रूप से खोला जा सकता है बैंक खाता ,लाड़ली बहना ले सकती हैं लाभ

सिवनी 07 अगस्त अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं समृद्धि को ध्यान में रखते हुये एवं उन्हें सशक्त बनाने हेतु ‘‘लाड़ली बहना योजना’’ को प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रू. के हिसाब से 02 किश्तें खातों में आ भी चुकी है। भारतीय डाक विभाग के माध्यम से भी, उक्त योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों के डाकघरों में POSB/IPPB खातें खुलवाकर किश्तों का भुगतान किया गया है। भारतीय डाक विभाग अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से बिना किसी भौतिक दस्तावेज के कुछ ही मिनटों में IPPB खाता खोला जा सकता है, इस हेतु मात्र आधार नंबर एवं उससे लिंक मोबाईल नंबर की आवश्यकता होती है एवं खाता खुलते से ही डीबीटी भी किया जा सकता है। इस हेतु प्रत्येक डाकघर स्तर/ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लाड़ली बहनों के खाते खोलने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ही माध्यम से मात्र रू. 396/399 की अल्प प्रीमियम राशि में रू. 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु लाभ, आंशिक या पूर्ण विकलांगता पर लाभ, ओपीडी या आईपीडी व्यय भुगतान, दैनिक नगद लाभ, बाल शिक्षा सहायता एवं अन्य लाभ शामिल है। महिलायें भारतीय डाक विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठा सकती हैं

      इसके अलावा हॉस्पिटल कैश प्रोडक्ट योजना, जीवन बीमा योजना, टर्म प्लान, 2 अथवा 4 पहिया वाहन बीमा, दुर्घटना बीमा, साधारण बीमा, प्रीमियम खाता, बाल आधार, आधार अपडेशन एवं एईपीएस आदि योजना भी चलायी जा रही है। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी डाकघर/ डाकिया/ आईपीपीबी ब्रांच में संपर्क किया जा सकता है।    

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!