आजाद अध्यापक शिक्षक संघ करेगा रक्तदान आज, रैली निकालकर मांग करेगा सरकार से पुरानी पेंशन बहाली

रक्त दान कर रैली निकाल सरकार से पुरानी पेंशन मांगेगा -आजाद अध्यापक संघ
सिवनी, 23 सितम्बर। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में बीते 13 दिनों से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राशि लान में रक्त दान मानव सेवा करके रैली निकालकर सरकार से अपने बुढापे के लिए पुरानी पेंशन की मांग करेगा। यह बात जारी बयान में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कपिल बघेल ने शुक्रवार की रात्रि कही है।
कपिल बघेल ने कहा कि जिले में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आव्हान पर 13 दिवस से किये जा रहे आंदोलन को ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा है अनेक संगठन से जुड़े सदस्य अपने समस्त साथियों सहित इस मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन में सम्मलित हो रहे है। जिसमे एक बात ऐतिहासिक बन रही है कि समर्थक भले ही अनेक संगठन से जुड़े है पर इस बार इस आंदोलन में अपने संगठन के आदेश निर्देश की परवाह नही कर रहे है ओर सही वक्त पर सही कदम की सत्यता पर अपनी सहमति प्रदान कर रहे है।
कपिल बघेल ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर को जिले के बरघाट विधानसभा के कांग्रेस विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के धरना स्थल में पहुंचे जहां उन्होने मंच से सम्बोधन के दौरान कहा कि यदि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देती है तो मैं मुख्यमंत्री महोदय को सिवनी बुलाकर कर्मचारियों की तरफ से उनके पैर धोकर पीने को तैयार हूं को दोहराया। अनुसूचित जाति जनजाति संगठन ने भी आज अपने समस्त सदस्यों के साथ मंच पर आकर इस मांग का समर्थन किया । वही जिला शिक्षा समिति पदेन सभापति लल्लू जी बघेल ने इस मांग का समर्थन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए पत्र लिखा ।
कपिल बघेल ने आगे बताया कि शनिवार को राशि लान सिवनी में सभी कर्मचारी मानव श्रखला बनाते हुए विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगें । लघुवेतन कर्मचारी संघ संभाग प्रतिनिधि ने जिले के समस्त कर्मचारी संगठनो से आव्हान किया है कि इस आंदोलन से 80 प्रतिशत कर्मचारी जुड़ चुका है । अतः शेष 20 प्रतिशत कर्मचारी भी अपनी सगठन की शक्ति इस आंदोलन में लगा कर कल सम्मिलित हो । जब इतना संख्या बल के साथ शेष संख्या बल भी इस मांग पर बल देगा तो ईश्वर कृपा से हो सकता है कि कोई सार्थक प्रतिफल सामने आ जाये।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!