Anubhuti Program: स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रकृति पथ पर चलकर जाना वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व, वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण की ली शपथ

सिवनी, 20 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र केवलारी अंतर्गत आने वाले कम्पाटमेंट 501 बंजारी में शुक्रवार को चार विद्यालयों के 134 छात्र-छात्राए सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुये जहां उन्होनें प्रकृति पथ पर चलकर पेड़- पौधों, घाँस, औषधीय पौधों , जानवरों के पर्गमार्ग ,कीडे, मकडी , मकडी के जाले , चट्टाने, दीमक, नदी-नाले में जल का प्रवाह सहित प्राकृतिक चीजों को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की।


अनुभूति संरक्षक एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी ने बताया कि शुक्रवार को परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले 501 कम्पाटमेंट बंजारी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूमाल व मोहबर्रा, शासकीय हाईस्कूल झित्तर्रा व उगली ’के लगभग 134 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
इस दौरान अनुभूति’ प्रेरक’ महेन्द्र राहंगडाले(गंगेरूआ) एवं राजेश टेभरे ने स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रकृति पथ पर पेड़-पौधों, घाँस, औषधीय पौधों की पहचान करवाई और उनके महत्व की सारगार्भित जानकारी दी वहीं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी, तेंदू पत्ता संग्रहण , महुआ के उपयोग, नदी-नाले में जल का प्रवाह व भू-जल संरक्षण की सारगार्भित जानकारी दी। वहीं शासन की मंशा के अनुरूप ’प्रो-प्लैनेट पीपल’(पी-3) एवं ’लाइफ मिशन’ की पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाने एवं बढाने की संकल्पना के संबंध में जानकारी दी गई।
आगे बताया गया कि दोपहर को भोजन उपरांत वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी करवाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया। इस दौरान वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी, ’अखिल-भारतीय वन सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी गई। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को एकलव्य योजना के तहत म. प्र. शासन द्वारा 8 वीं से कॉलेज स्तर तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी गई। बच्चों को पनिया एवं कोबरा नाग का बचाव करना समझाया गया।
इस दौरान दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमण्डल अधिकारी केवलारी मानिक लाल बरकङे, ’अनुभूति संरक्षक’ एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी, ने वन एवं वन प्राणी संरक्षण से संबंधित सारगार्भित जानकारी दी।
पूर्व विधायक केवलारी रजनीश सिंह ने वन विभाग की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने को कहा एवं बच्चों के माध्यम से समाज में पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया।
आगे बताया गया कि इसी क्रम में नेचर वॉलेटियर का चयन किया गया तथा फीडबैक फार्म भरवाएं गए। तथा स्कूली छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनों ने वन्यप्राणी संरक्षण एवं वनों की रक्षा करने की शपथ ली। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता हुये छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार दिया गया। और बच्चों को अतिथियों द्वारा उद्बोधन कर आशीर्वाद स्वरूप उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक केवलारी एवं मुख्य अतिथि रजनीश सिंह, जनपद सदस्य केवलारी, साकेत राज टेभरे , दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमण्डल अधिकारी केवलारी मानिक लाल बरकङे, अनुभूति संरक्षक’ एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी वरिष्ठ नागरिक तोपसिंह देशमुख, ग्राम सोनखार बाबूलाल , पत्रकार राजदीप राहंगडाले
सहित वन कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!