आगामी त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक
सिवनी, 26 अप्रैल। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार की दोपहर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा ने पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। इस दौरान उन्होनें आगामी त्यौहार ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया को ध्यान रखते हुए जिले में शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था हेतु थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन सुदृढ़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया साथ ही बीट स्तर पर शांति समिती की बैठकें आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की शाम को बताया कि मंगलवार की दोपहर को आगामी त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में एडीजी जबलपुर द्वारा चिन्हित प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा की गई। चिन्हित प्रकरणों में एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सजा का प्रतिशत बढ़ाने एवं गवाहों की सतत मॉनिटरिंग कर न्यायालय में साक्ष्य दिलवाना सुनिश्चित किये जाने के संबंध में निर्देश दिए गये। साथ ही लंबित अपराधों के त्वरित निकाल पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की अनुभागवार नियमित समीक्षा करने हेतु समस्त एसडीओपी को निर्देश दिए गये ।
आगे बताया गया कि एडीजी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के. मरावी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना,चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सिवनी एवं रक्षित केंद्र के अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद