जनसुनवाई में प्राप्त हुए 92 आवेदन

सिवनी, 24 मई। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी मे 24 मई को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट श्री एच एल घोरमारे द्वारा जनसुनवाई दूर-दराज से आए अमाजनों की शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई में आज तहसील केवलारी के ग्राम रेचना निवासी एकता गौतम द्वारा अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने विषयक, ग्राम रायखेड़ा निवासी मंगलू लक्ष्मण पट्टी द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम नरेला तह.सिवनी निवासी गोवर्धन साहू द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाने, तहसील लखनादौन ग्राम सोहागपुर निवासी देवेन्द्र कुमार कहार द्वारा माध्यमिक शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, ग्राम लूघरवाड़ा निवासी रघुराजसिंह बघेल द्वारा सेवा निवृत्ति उपरान्त देय स्वतत्वों का भुगतान कराने, भैरोगंज निवासी ईश्वरदास वैष्णव द्वारा भूमि का सीमांकन किये जाने, ग्राम टिगरा मोहल्ला तह. केवलारी निवासी कल्पना कनासिया द्वारा बेटी के इलाज हेतु सहायता राशि प्रदाय करने विषयक, ग्राम कुरई निवासी मनीष हेमराज खंडेलवाल द्वारा बाजार भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम भालीवाड़ा तहसील कुरई निवासी घसीटा शोभाराम सनोडिया द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम उड़ेपानी तहसील सिवनी निवासी आत्माराम गेदलाल कटरे द्वारा खाद्यान्न पर्ची प्रदान कराये जाने विषयक सहित कुल 92 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!