71 हुए स्वस्थ, वहीं 37 नये मरीज मिलें , 590 एक्टिव केस

सिवनी, 20मई। जिले में अब तक कुल 101444 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6471 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 5854 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 590 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 548 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम ने बताया कि जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। 20 मई को कुल 71 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वही 37 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!