ट्रक से बरामद हुई 60 गायें, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज
सिवनी, 20 मई। जिले के कुरई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मेटेवानी और खवासा के बीच गुरूवार को एक ट्रक से 60 गायें बरामद की है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने गुरूवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मेटेवानी और खवासा के बीच में दबिश दी जहां पर ट्रक क्रमांक यूपी 77 एच.पी.3535 को रोका गया इस दौरान पुलिस को देखकर ट्रक चालक भाग गया जिस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिसमें क्रूरता पूर्वक बंधी हुई 60 गायें बरामद की गई।
आगे बताया कि ट्रक में सभी पशुओं को निर्ममता पूर्वक बांधा गया था, जिससे स्पष्ट था कि उक्त सभी पशुओं को कत्लखाने ले जाए जा रहा था। सभी मवेशियों को विधिवत जब्त कर देवलापार, जिला नागपुर के गौशाला में सुरक्षित रखा गया एवं ट्रक को जब्त कर थाना परिसर कुरई में खड़ा किया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कुरई में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद