द्वितीय चरण में 321330 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सिवनी, 29 जून। जिले में शुक्रवार 1 जुलाई को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में लखनादौन जनपद क्षेत्र के 74627 पुरूष, 73012 महिला तथा 2 अन्य मतदाता सहित कुल मतदाता 147641, इसी तरह घंसौर जनपद क्षेत्र में 55139 पुरूष, 53315 महिला तथा 2 अन्य सहित कुल 108456 तथा धनौरा जनपद क्षेत्र के 32800 पुरूष, 32428 महिला तथा 5 अन्य मतदाता सहित कुल 65233 मतदाता स्थानीय निर्वाचन के महापर्व में हिस्सा लेंगे।

3194 पंच, 232 सरपंच तथा 57 जनपद सदस्य के लिए 626 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान

द्वितीय चरण में लखनादौन विकासखंड के 267 मतदान केन्द्रों पर 1473 पंच, 108 सरपंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान कराया जायेगा। घंसौर विकासखंड में 211 मतदान केन्द्रों में 1091 पंच एवं 77 सरपंच तथा 20 जनपद सदस्य के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार धनौरा विकासखंड के 148 मतदान केन्द्रों पर 630 पंच, 47 सरपंच, 12 जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। मतदान एवं मतगणना की सुचारू व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के कुल 2760 कर्मियों को पीओ, पी-1, पी-2 एवं पी-3 के रूप में नियुक्त किया गया है।

मतपत्र से होगा मतदान

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतपत्र से मतदान कराया जायेगा। इसके लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। एक मतदाता को चार पदों के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतपत्र पर सील लगाकर मतदान करना होगा और अपना मत मतपेटी में डालना होगा। मतदान के बाद मतदान केन्द्र पर मतगणना होगी। मतदान का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है।

लोक सेवकों के लिए कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान की व्यवस्थानिकाय निर्वाचन में संलग्न कर्मी आज कर सकेंगे मतदान

कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगरीय निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी / मतदान अभिकर्ता को मताधिकार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऐसे लोक सेवकों / व्यक्ति जिसका नाम नगर पालिका, नगर परिषद सिवनी, बरघाट, केवलारी व छपारा के किसी वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित है, परन्तु जो मतदान के दिन निर्वाचन कर्तव्य (ड्यूटी) में अन्यत्र नियोजित होने के कारण अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर अपना मतदान करने में असमर्थ है, उनके मतदान की व्यवस्था निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से गुरूवार 30 जून को प्रातः 11बजे से शाम 03 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष सिवनी में की गई है। उन्होनें ऐसे समस्त लोक सेवक जिनकी नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें सूचित किया है, कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष सिवनी में उपस्थित हो कर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र द्वारा मतदान करें, उक्त निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया के अवलोकन हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो अथवा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण

आज रवाना होंगें मतदान दल, 01 जुलाई को होगा मतदान

जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में 01 जुलाई 22 को विकासखंड लखनादौन, घंसौर तथा धनौरा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में 01 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। 30 जून को मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जायेंगें। मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया जायेगा।

सभी मतदाताओं अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का करें उपयोग- कलेक्टर डॉ फटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में आगामी 1 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सभी पात्र मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा निर्वाचन संबंधी सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने आमजनों से अपील की है मतदान दिवस में अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में प्रात 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। मतदान करने के लिए आयोग द्वारा अधिसूचित पहचान पत्र की एक प्रति अवश्य लाएं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!