10 माह बाद अब जाकर हुआ खुलासा ,भारत की सीक्रेट मिसाइल – aajkhabar.in

नई दिल्ली । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा सीक्रेट तौर पर पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। इस टेस्ट की जानकारी किसी को भी नहीं थी।

डीआरडीओ मिसाइल विकसित करने में काफी लंबे टाइम से लगा हुआ था । इस सीक्रेट टेस्ट का खुलासा दुबई एयर शो के दौरान डीआरडीओ के एक पोस्टर से हुआ, जिसमें उक्त मिसाइल की खासीयत बताई गईं थीं ।

दरअसल, इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक मिसाइल के दो और वैरिएंट बनाने का काम किया जा रहा है। सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल-एसएलसीएम की रेंज 500 किलोमीटर है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के हवाले से बताया गया कि मिसाइल को फरवरी में टेस्ट के लिए उतारा गया था तब इसने 402 किलोमीटर की रेंज हासिल की थी ।

उल्‍लेखनीय है कि इस मिसाइल की लंबाई 5.6 मीटर और व्यास 505 मिलिमीटर है । वॉरहेड के साथ कुल वजन 975 किलोग्राम बताया गया है । एक अन्य जानकारी में बताया गया है कि इस मिसाइल को भी निर्भय मिसाइल के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है । यह इंडियन नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस की सहायता से अपने टारगेट तक पहुंचती है । इसमें आरएफ सीकर लगा हुआ है, जोकि इसकी विशेषताओं और ताकत दोनों को कई गुना बढ़ाने में सहायक है ।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed