रामलला मंदिर प्रतिष्ठा के लिए घर-घर निमंत्रण,चलेगा अभियान – aajkhabar.in

नगर एवं ग्राम के समस्त राम भक्तों से संपर्क कर उन्हें बताया जायेगा कि श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान आप सबने जो समर्पण किया था उसी समर्पण अथवा सहयोग से श्री राम मंदिर का निर्माण चल रहा है जिसका कि गर्भग्रह पूर्ण हो चुका है

और उसमें श्री राम लला जी कि प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है। सभी श्री राम भक्तों को निमंत्रण दिया जाएगा । श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थिति में संपन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा जारी की गई है ।

लोगों में उत्साह

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे तथा अन्य लोगों से भी अभियान का हिस्सा बनने तथा अभियान में सहयोग करने के लिये प्रेरित करेंगे।

च्च्राम काज किन्हे बिनु मोहि कहाँ विश्राम च्च् ऐसा वाक्य दोहराते हुए लोगों ने अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली है जो 500 साल तक चले संघर्ष के बाद बन रहे श्री राम मंदिर को साकार होता हुआ देख रहे है और उसमें प्रभु श्री राम जी इच्छा से सहयोग कर पा रहे है । श्री राम मंदिर समर्पण अभियान के दौरान जिले से लगभग 49,00,000 लाख रुपये कि समर्पण निधि राम भक्तों ने भेजी थी ।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed