बायो डीजल की अनाधिकृत बिक्री को लेकर जाँच दल का गठन

सिवनी, 29 अप्रैल। प्रमुख सचिव, म.प्र.शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय भोपाल के अनुसार जारी दिशा निर्देश के परिपेक्ष्य में बायो-डीज़ल की अनाधिकृत एवं अवैध बिक्री की जा रही है। इस संबंध में जिले में बायो-डीजल संचालकों की जांच तेल वितरक कम्पनियों के अधिकारियों एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त दल बनाकर किया जाना हैं।

जिले के निम्नानुसार अधिकारियों को सम्मिलित करते हुये जांच दल का गठन किया जाता है: सेल्स ऑफीसर-I.O.C. को सदस्य सचिव, सेल्स ऑफीसर-B.P.C.L, सेल्स ऑफीसर-H.P.C.L, सेल्स ऑफीसर- A.S.O., कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (संबंधित क्षेत्र के). श्री के.पी.एस.मरावी एवं निरीक्षक, मापतौल को सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त जांच दल द्वारा जिले में बायो-डीज़ल संचालकों की शासन प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन एवं समन्वय कर संयुक्त जांच करेंगें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!